
बिलासपुर। वेतन विसंगतियों व अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश लिपिक संघ का विरोध जारी है, विरोध की अगली कड़ी में लिपिकों द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य किया जा रहा है, बताया गया कि मांगें पूरी ना होने पर 1 जून से 26 जून तक पूरे प्रदेश के लिपिक ऐसे ही काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे, वहीं 27 जून को एकमत होकर सामूहिक रूप से अवकाश लेकर अपना विरोध ज़ाहिर करेंगे।
संघ के प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी ने बताया की राजस्थान सरकार ने वर्ष 2013 में लिपिकों के वेतनमान में सुधार किया है छग में राजस्थान सरकार के अनुरूप लिपिकों का प्रारम्भिक वेतनमान 1900 से 2400 करते हुये छग में लागू वेतनमान अनुसार क्रमशः 2400, 2800, एवं 4200 ग्रेड पे करते हुये लिपिको के वेतनमान सुधार हेतु संघ लगातार शासन का ध्यान आकृष्ट करते आया है, वर्ष 2017 में लिपिक महापंचायत एवं 12 जनवरी 2018 को मंत्रालय महानदी भवन का ऐतिहासिक घेराव किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि इसके बावजूद भी शासन द्वारा लिपिक वेतनमान सुधार की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नही किये जाने से प्रदेश भर के लिपिकों में आक्रोश व्याप्त है। संघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने पाँच चरणों का आंदोलन घोषित किया, मांगें पूरी ना होने की 26जुलाई से प्रदेश भर के लिपिक शासकीय कामकाज ठप्प करके अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।