कोटा के गोबरीपाट मॉडल स्कूल में 42 में से 41 बच्चे फेल
विद्यार्थी फरियाद लेकर पहुंचे शैलेश पांडे के पास
बिलासपुर। डीएवी स्कूल प्रशासन द्वारा कोटा के गोबरी पाठ में चलाए जा रहे मॉडल स्कूल में 42 में से 41 बच्चे फेल हो गए हैं। स्कूल प्रबंधन की इस घोर लापरवाही से पूरे अंचल में आक्रोश है और विद्यार्थी सदमे में हैं। इसकी शिकायत स्कूल के विद्यार्थियों ने कांग्रेस नेता शैलेश पांडे से की है। शैलेश पांडे ने मंत्रालय और शासन के आला अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शैलेश पांडे ने बताया कि डीएवी स्कूल प्रशासन द्वारा प्रदेशभर के स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है ।लेकिन यह ढोंग अब सामने आ चुका है। कोटा के गोबरीपाट में एक स्कूल में कुल 42 बच्चे हैं जिसमें से 41 बच्चे फेल हो गए हैं। इसका कारण बहुत साफ है जिसमें विद्यार्थियों ने ज्ञापन में लिखा है। यहां कोई भी शिक्षक कभी भी पढ़ाने नहीं जाते हैं । इसके अलावा जिन शिक्षकों की नियुक्ति विषय अनुसार की जानी है उनकी नियुक्ति भी नहीं की गई है। इस संबंध में विद्यार्थियों ने प्राचार्य को पहले ही जानकारी दी थी ,लेकिन प्राचार्य ने इस समस्या को अनसुना कर दिया ।
श्री पांडे ने बताया कि डीएवी स्कूल के मॉडल स्कूल से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दीमक लग रहा है। यह परिणाम आने से विद्यार्थी दबाव में हैं और बहुत ही डिप्रेशन में जा चुके हैं । उसके अलावा उनके अभिभावक और आसपास के लोगों में इस बात को लेकर बहुत आक्रोश है ।
श्री पांडे ने बताया कि ज्ञापन मिलने के बाद हमने शासन के आलाधिकारियों और शिक्षा विभाग से शिकायत की है । सरकार को इस संबंध में तत्काल निर्णय लेकर डीएवी स्कूल प्रबंधन और स्कूल के सभी शिक्षकों और प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ।
मुख्यमंत्री कर रहे विकास यात्रा का ढोंग -शैलेश
पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास यात्रा के नाम पर ढोंग कर रहे हैं इस बात का प्रमाण इस परिणाम से मामले से सामने आ गया है प्रदेश की स्कूल शिक्षा तक को सरकार व्यवस्थित नहीं कर पा रही है । ऐसे में उच्च शिक्षा और दूसरे अन्य बुनियादी सुविधाओं का अंदाजा लगाना और उस पर बेहतरी से काम करने का सच साफ नजर आ रहा है।