
बिलासपुर। दूसरे गांव दशगात्र समारोह में शामिल होने गयी मां से झगड़ा करने वाले रिश्तेदार से जब बेटे ने लड़ाई का कारण पूछा तो उस व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली, पीड़ित पक्ष ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
ओम प्रकाश सुर्यवंशी सीपत थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नरगोड़ा का निवासी है, पेशे से वह राजमिस्त्री है गुरुवार को उसकी माँ शुकवारा बाई नेवसा ग्राम में रहने वाले हरिशंकर सुर्यवंशी के घर दशगात्र में शामिल होने गयी थी इस दौरान यहां सुरेश सुर्यवंशी उससे विवाद करने लगा इसकी जानकारी शुकवारा बाई ने फोन पर अपने बेटे ओम प्रकाश को दी, इसके बाद ओमप्रकाश अपने भाई रविशंकर के साथ ग्राम नेवसा गया।
यहां सुरेश सूर्यवंशी से झगड़े का कारण पूछने पर वह आग बबूला हो आया और अश्लील गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा, देखते ही देखते उसने अपना आपा खो दिया और कॉलर पकड़कर लकड़ी से वार करना शुरू कर दिया, दोनों भाई ओमप्रकाश व रविशंकर को गंभीर चोट आई है साथ ही उनके समधी उमा बाई व करण को सूरज सुर्यवंशी ने डंडे से सिर पर वार कर दिया जिससे उन्हें भी गंभीर चोट आई है। पीड़ित ओमप्रकाश सूर्यवंशी ने इस मामले की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की अपील की है, वहीं पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।