
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर होल्डिंग कंपनी के बैनर तले होने वाले सहायक अभियंता की भर्ती के लिए आॅन लाईन परीक्षा का आयोजन 30 मई को प्रदेशभर में किया गया था। इसमें सहायक अभियंता के मेकेनिकल एवं आईटी पद पर भर्ती हेतु भारती कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग दुर्ग को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
इस केन्द्र में द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा 12.30 से 2.30 बजे तक में, आॅन लाईन परीक्षा के दौरान जनरेटर सेट में अनायास उत्पन्न तकनीकी गड़बड़ी के साथ ही अत्यधिक गर्मी हाई टेम्प्रेचर की वजह से सर्वर डाउन हो गया इससे इंटरनेट की सुविधा रुक जाने के कारण परीक्षा प्रभावित हुई इस कारण केन्द्र पर आयोजित परीक्षा नहीं हो पाई, स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया।
अब केन्द्र में द्वितीय पाली सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा निरस्त होने की वजह से 21जून को पुनः परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पुनः आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जायेंगे तो वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों को नियमानुसार टीएडीए दिया जायेगा इस संबंध में कंपनी की वेबसाइट Www.cspc.co.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।