
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 7 जून को रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसमें प्रमुख रूप से किसान को सुखा राहत राशि व फसल बीमा क्षतिपूर्ति की राशि प्रभावित किसानों को दिलवाने की मांग पार्टी करेगी। इसके लिए आप बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग द्वारा बिल्हा अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपकर अनुमति मांगी गयी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए आप ने बताया कि इसमें आसपास के गांवों के लगभग 1 हज़ार से ज़्यादा किसान शामिल होंगे, राहत राशि व फसल बीमा की राशि ना मिलने से किसान हताश हैं उनमें आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है जल्द से जल्द मांगें पूरी हो इसलिए आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध किया जायेगा।