“कांग्रेस व अन्य पार्टियों की गठबंधन से दूसरी बार बीजेपी की हार हुई है, इससे एक ओर जहां कांग्रेस में उत्साह का माहौल है तो दूसरी ओर बीजेपी बौखलाई है यह कहा जा सकता है, इस पर जिला कांग्रेस जनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है”
बिलासपुर। विगत दिनों हुए 4 लोकसभा उपचुनाव और 11 विधानसभा उपचुनाव में जो चुनाव परिणाम आज देश के सामने आये उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेसियों ने कहा, परिणाम सिद्ध करता है कि मतदाताओं ने मोदी सरकार और मोदी के जुमलों को नकार दिया है।
कांग्रेसजनों ने आगे कहा कि बढ़ती महंगाई डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोज हो रही वृद्धि, किसानों की आत्महत्या आदि का बदला मतदाताओं ने केन्द्र सरकार से एवं भाजपा को हराकर लिया, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन धर्म निभाते हुए सभी विपक्षी पार्टियों को एक कर जो लड़ाई कर्नाटक में लड़ी।
इससे मतदाताओं के मन में विश्वास पैदा हुआ कि विपक्ष जनता के हित में बात कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तथा उत्तरप्रदेश के योगी सरकार को भी इस उपचुनाव के परिणाम ने स्पष्ट रूप से नकारा है। उत्तरप्रदेश के कैराना की जीत ने पूर्व में गोरखपुर और फूलपुर की जीत को दोहराया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गठबंधन शामिल पार्टियों को चुनाव लड़ने के साथ ही 2019 के पहले मिलकर जन-आंदोलन केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ खड़ा करना चाहिए। इसी के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने देश हित में तानाशाह सरकार के विरूद्ध लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होने का आव्हान किया है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी गठबंधन का असर दिखेगा।