
बिलासपुर। बिना किसी उचित कारण ट्रेन की चैन पुलिंग करना लोगों को भारी पड़ सकता है। ऐसे मामलों में रेल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अभियान में 89 व्यक्तियों को पकड़ा जा चुका है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अनावश्यक चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आरपीएफ तथा टिकट चैकिंग स्टाफ कार्रवाई करेगा। 4 से 18 मई तक विशेष अभियान में 89 व्यक्तियों न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।