“बिलासपुर पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, वहीं इस मामले पर आज निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने अपने बयान में जल समस्या से निपटने निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी”
बिलासपुर। शहर में बीते दिनों से अबतक सबसे बड़ी और प्रमुख समस्या पर निगम आयुक्त ने बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, बिलासपुर की जल निर्भरता भूमिगत जल स्रोतों पर है इस वजह से यहां पानी की समस्या आ रही है।
आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने बताया, प्रयास किया जा रहा है कि अनावश्यक बोरिंग का उपयोग ना हो साथ ही अन्य माध्यमों से जल आपूर्ति सुचारु रूप से की जाये, हमारा अमला इस कार्य में लगा हुआ है इस समस्या को दूर करने दूसरे विभागों के 20 इंजीनियरों की भी ड्यूटी इसमें लगायी गयी है।
वहीं जब शहर में हो रहे बोरिंग खनन पर आयुक्त से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए कलेक्टर का आदेश लागू है कि शहर में बोर नहीं कराया जा सकता, निगमायुक्त ने बताया कि शहर में जो बोर पहले से खनित हैं जिनका उपयोग जरूरत के अनुरूप नहीं किया जाता इस कारण ही प्रमुख रूप से जल स्तर नीचे जा रहा है।
पाठकों को बता दें कि वर्तमान में शहर में गहन जल संकट है यहां शहर के ज़्यादातर वार्डो में सूखे की स्थिति है, पाइपलाइन से पानी नहीं आने पर शहरवासियों को जल सम्बंधी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं निगम के टैंकर भी यहां फैल हो गए हैं और समस्या जैसी-तैसी बनी हुई है और शहर का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है।