
बिलासपुर। घर के बाहर बैठे दो भाइयों पर दूसरे मोहल्ले के लड़कों ने जबरन वार कर दिया, उनके द्वारा किसी व्यक्ति का पता पूछा गया, जब दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें नहीं पता तो लड़कों ने बेल्ट व राड से उनपर हमला कर दिया।
सरकण्डा थाना अंतर्गत आने वाले डबरीपारा चांटीडीह के निवासी योगेश साहू बीती रात अपने चचेरे भाई संदीप साहू के साथ अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, इसी बीच वहां पर गणेश चौक निवासी लाला साहु, राजा यादव, कपिल यादव आये, और योगेश व भाई से छोटु नाम के व्यक्ति का घर पूछने लगे, जब उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता।
इतना कहते ही तीनों लड़कों ने योगेश और उसके चचेरे भाई पर बेल्ट व राड से हमला कर दिया, इस वार से दोनों को गंभीर चोट आई है पीड़ितों ने इसकी शिकायत सरकण्डा थाना में दर्ज कराई है, वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज का आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है।