
मुंगेली। विकास खण्ड पथरिया अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आज सम्मानित किया गया इस अवसर पर 75% से ऊपर अंक प्राप्त किये छात्र छत्राओं प्रशस्त्री पत्र, मेडल व गिफ्ट देकर सरगांव स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक में सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे, अपने उद्बोधन में कौशिक ने अपने विद्यार्थी समय की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि हम पहले पढ़ने के लिए रोज 7 किमी पैदल स्कूल जाते थे, कंडील की रोशनी में पढ़ते थे।अब आज ऐसी स्थिति नहीं।
उन्होंने कहा, हर 3 किमी में स्कूल खोल दिया गया है, शासन द्वारा बच्चों को पुस्तक, ड्रेस, सायकल दिया जा रहा है, इसलिए बच्चों को दिल लगाकर पढ़ना चाहिए। जिससे माता पिता व क्षेत्र की जनता उस पर गौरवान्वित हो सके, ये उम्र जिंदगी का दिशा निर्धारित करता है।
इस कार्यक्रम में शशि रामानुज साहू, जनपद अधयक्ष, राजेश त्रिवेदी, नरेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह, हरिशंकर वर्मा, रामकुमार कौशिक, विश्वनाथ देवांगन, रामकिशुन गहवइ, मनीष साहू, हैप्पी हुरा, पंकज वर्मा, अनुज घृतलहरे, सविता कौशिक, पोषण यादव, जिलाशिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड समन्वयक, प्रचार्यगण आदि उपस्थित रहे।