
इस दौरान कांग्रेस ने बताया कि निगम अतिक्रमण दस्ते द्वारा छोटी-छोटी झोपड़ियों को तोड़ा जा रहा है, गरीबों को हटाकर जगह का दुरुपयोग किया जा रहा है, कांग्रेसियों का आरोप है कि पूर्व सरकार शासन द्वारा दिये पट्टे को निरस्त कर वहां रहने वाले आमजनों को बलपूर्वक हटाया जा रहा है, जो गलत है, संविधान में सबकों जीवन का स्वतंत्रपूर्ण अधिकार है।
कांग्रेस ने आयुक्त से सवाल किया कि क्या नियम आम जनता के लिए अलग और शासन प्रशासन के लिए अलग है, उन्होंने ट्रैफ़िक थानें द्वारा उठाये गये, बाउंड्रीवाल को अवैध बताते हुए उसे तोड़कर निर्धारित जगह से अनुसार गुणवत्तायुक्त सड़क बनाने की मांग की है ताकि यातायात सुगम व व्यवस्थित बन सके।
वहीं निगमायुक्त सौमिल रंजन चौबे ने इस मामले में पूरी जानकारी लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है निगमायुक्त ने कहा कि अगर यह कार्य अवश्य ढंग से किया गया है तो निगम द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा साथ ही सड़कों को भी निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप व मापदंडो को माफ कर बनाया जाएगा।
यहां पाठकों को यह भी बताते चलें कि पूर्व में भी निगम ने सिटी कोतवाली के सामने बने गुमटियों को पार्किंग बनाने के नाम पर तोड़ दिया था, इसके बाद यहां पर चार पहिया गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसके बाद यहां हालात और बदतर होते गए, उल्लेखनीय है, यहां भी कांग्रेसियों ने निगम का जमकर विरोध किया था।