
बिलासपुर। गांव के सार्वजनिक मंच पर गाली गलौच करने से लड़कों को मना करने वाले कि आवारा लड़कों ने पिटाई कर दी इस दौरान उन्होंने पीड़ित के परिवार पर भी लाठी से वार कर दिया, पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बिरेंद्र कुमार घसिया मरवाही थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरौर चिनगीटोला का रहने वाला है, वह रोजी मजदूरी का काम करता है। मंगलवार को गांव के कुछ लड़के उसके घर के पास स्थित सार्वजनिक मंच पर बैठकर गाली गलौच कर रहे थे, बिरेंद्र द्वारा मना करने पर उन्होंने उसे अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी, मामला और आगे ना बढ़े इसलिए बिरेंद्र घर लौट गया।
इसके बाद गांव के तपेश्वर यादव, पिंटू, लाला रात्रि 9 बजे के आसपास उसके घर आ गये और गाली गलौच कर उसे बाहर आने की बात कहने लगे। बाहर आने पर उन्होंने सुबह की बात को लेकर बिरेंद्र पर लाठी से अंधाधुंध प्रहार शुरू कर दिया।
इस दौरान बीच बचाव में आने पर, उन्होंने बिरेंद्र की माँ पर भी वार कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी है। पीड़ित ने मरवाही थानें में इसकी शिकायत दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है, पुलिस इस मामले में अपराध पंजीकृत कर फ़रार आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है।