
रायपुर। रायपुर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी की मंगलवार शाम तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है यहां हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन के देखरेख में श्री जोगी का इलाज मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम कर रही है।
इस विषय में जानकारी देते हुए अजीत जोगी के निजी चिकित्सक डॉ. रमन जोगी ने बताया कि अजीत जोगी को निमोनिया होने कारण, मंगलवार रात वेंटीलेटर-सपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस में रायपुर से मेदांता अस्पताल गुड़गांव लाया गया,यहां उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट आदि सामान्य हैं,वह स्थिर स्थिति में हैं यहां वेंटीलेटर-सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बता दें कि जोगी जी की स्थिति स्थिर बनी हुई है, सेकेंडरी इन्फेक्शन से जोगी को बचाने के लिए अस्पताल द्वारा सभी आगंतुकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है, अगले 24 घंटों में मेदांता अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अजीत जोगी की चिकित्सकीय जांच सम्पन्न होगी।