बिलासपुर। आईबीए के विरोध में नाराज बैंकर्स कल से करेंगे दो दिवसीय हड़ताल, इस मामले की जानकारी देते हुए ए आई बी ओ एफ प्रदेश उप महासचिव, बिलासपुर मंडल सचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आव्हान पर आईबीए के खिलाफ बैंकर्स लामबद्ध होकर बुधवार से गुरुवार सुबह 6 बजे तक 48 घण्टों की अखिल भारतीय बैंक हड़ताल करेंगे।
इसके पूर्व आज पूरे देश मे एक साथ विरोध प्रदर्शन की कड़ी में बिलासपुर में एकीकृत प्रदर्शन पंजाब नैशनल बैंक, लिंक रोड, बिलासपुर शाखा के समीप किया गया, उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए ललित अग्रवाल ने कहा कि 1 नवम्बर 2017 से 11वां त्रिपक्षीय वेतन समझौता होने के बाद भी केंद्र सरकार व आईबीए बैंकर्स की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे।
स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के डीजीएस डीके हाटी व क्षेत्रिय सचिव एस बी सिंह ने बताया कि महंगाई सुरसा के मुँह की तरह बढ़ रही है, ऐसे में आईबीए का 2% वेतन वृद्धि ऑफर सही नहीं है। सीजीबीईए के जिला सचिव एन वी राव व अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि जनधन, विमुद्रिकरण से लेकर आज तक बैंकर्स काम के बोझ से दबे हुये हैं। ऊपर से सभी सरकारी योजनाओं के अनुपालन की जिम्मेदारी भी उन्हें ही दी जाती हैं। लेकिन उनके परिजनों के उचित भरण-पोषण हेतु वेतनवृद्धि हेतु सरकार कोई ध्यान नही दे रही हैं।
पूरे देश के बैंकर्स ने आईबीए के विरोध में वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर कल से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे,आज के प्रदर्शन में कैलाश अग्रवाल, पार्थो घोष, अश्विनी प्रधान, आशुतोष गहलोत, दीपक साहू, सोनालिका मिश्रा, निशा पंडा, रीना पाटले, सुनील श्रीवास्तव सहित बैंक कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए।
जनता से कहा दो दिन डिजिटल सुविधा का करें उपयोग
बैंकर्स ने दो दिवसीय हड़ताल के संदर्भ में जानकारी देते हुए जनता से अपील की है कि इन 2 दिनों दिनों 2 दिनों दिनों तक डिजिटल माध्यमों का उपयोग ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं, बैंकर्स एसोसिएशन ने कहा कि इन 2 दिनों तक जब बैंक में ताले जड़े होंगे, इससे ग्राहकों को कुछ असुविधा हो सकती है,उन्होंने आम जनता को परेशानी होने वाली परेशानियों को लेकर क्षमा मांगा है, उनका आग्रह है कि जनता इस समय तक ATM, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग या फिर भीम एप का प्रयोग करे।