
बिलासपुर। बाउंड्रीवॉल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद एवं ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन को उनके विरोध के कारण गिरफ्तार कर उनके साथियों सहित थानें भेज दिया। घटना यातायात थानें के पास की है जहां बने बॉउंड्रीवाल को तोड़ने की बात पुलिस ने कांग्रेस नेता व साथियों पकड़कर तोरवा थाना भेज दिया, इसकी सूचना मिलते ही शहर कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेता अपने साथियों को छुड़ाने थानें पहुंच गये और उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने लगे।
इस मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि यातायात थाने के पीछे से निगम ने वर्षों से बसे लोगों को सड़क चौड़ीकरण का हवाला देकर कब्जा तोड़कर उन्हें हटा दिया, दूसरी तरफ यातायात थानें के बगल में बेजा कब्जा कर पुलिस ने बॉउंड्रीवाल बना दिया है, इसे सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ना आवश्यक है।
पार्षद तैयब हुसैन का कहना है कि एक तरफ चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों का मकान तोड़ रहे हैं और दूसरी तरफ बिना निगम के अनुमति के बेजा कब्जा कर बॉउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है।
उन्होंने बताया कि लिखित और मौखिक रूप से नगर निगम आयुक्त से इसकी शिकायत की थी जिसमें बॉउंड्रीवाल को तोड़कर सड़क निर्माण की बात कही थी। आज जब सड़क निर्माण प्रारंभ हुआ तब पार्षद तैयब हुसैन अपने साथी पार्षदों पंच राम सूर्यवंशी, काशी रात्रे, निर्मल मानिकपुरी, दीपांशु श्रीवास्तव, एसडी कार्टर, अखिलेश बाजपेयी, प्रवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, युकां सचिव जावेद मेनन, शहर अध्यक्ष शिवा नायडू को गिरफ्तार कर तोरवा थाना भेज दिया।
गिरफ्तारी की खबर लगने पर जिला कमेटी के दिग्गज नेता तोरवा थाना पहुंचे जहां उन्होंने अपने साथियों की गिरफ्तारी का विरोध किया, यहां नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी से बातचीत होने के पश्चात तथा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पार्षदों को रिहा कर दिया गया। इसके विरोध में 30 मई को यातायात थाना के सामने कांग्रेसजनों ने 11 बजे से 2 बजे तक धरना विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया है।