
बिलासपुर। सीपत थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गुडी में चोरों ने एक सुने मकान में धावा बोल दिया, वारदात तब हुई जब घर के सभी लोग किसी समारोह में शामिल होने घर पर ताला लगाकर बाहर गये थे।
सनत कुमार गुप्ता सीपत के ग्राम गुडी का निवासी है, वह पेशे से किसान है, 28 मई को वह अपने परिवार के साथ अपने साढहू विजय गुप्ता निवासी गुडी के यहां कार्यक्रम में गया, घर के सभी कमरो में एवं सामने बरामदा में ताला लगाकर शाम 7 बजे लगभग वे बाहर गये। जब सुबह वे सब विजय गुप्ता के घर से लौटे तो दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर दो कमरों के दरवाजे में लगा ताला भी टूटा था और पूरे घर में सामान बिखरे पड़े थे।
पीड़ित के बताए अनुसार चोरों ने आलमारी में रखा एक तोला का सोने का हार, चार ग्राम सोने का मंगलसुत्र, 22 तोला चांदी का जेहर, पांच तोला दो नग चांबी रिंग, तीन नग चांदी की बिछिया एवं चार्जिंग में लगा मोबाईल जिसकी कुल कीमत 50 हज़ार रुपये है, चुरा कर फ़रार हो गये। पीड़ित विजय गुप्ता ने सीपत थानें में इस मामले की शिकायत दर्ज कार्रवाई है, पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गयी है।