
बिलासपुर। वेब मीडिया की खबर पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले पूर्व पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सोनी के खिलाफ वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, वहीं जब इस मामले में राजनीतिक दलों से बात किया गया तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सोनी की निंदा की है, साथ ही वेब मीडिया के खिलाफ ऐसी टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए भाजपाई दुर्गा सोनी को मांफी मांगने की बात कही है।
बता दें कि रविवार को भाजपा के पूर्व पार्षद व सक्रिय कार्यकर्ता दुर्गा सोनी द्वारा एक वेब पोर्टल पर अनुचित व ओछी टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर वेब पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह ख़बर तेजी से फैल रही है, वहीं राजनीतिक दलों के नेता इस मामले में वेब मीडिया के समर्थन अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सोनी का ऐसा करना घोर आपत्तिजनक है, प्रेस के पास पूरे भारत में वह अधिकार है जो भारत के एक सामान्य नागरिक को है वह है अभिव्यक्ति की आज़ादी, वहीं वेब मीडिया पोर्टल वर्तमान में सूचना प्रसार का सबसे तेज व विश्वसनीय माध्यम है ऐसे माध्यम के खिलाफ ऐसी अनुचित टिप्पणी करना सही नहीं है /