रायपुर । मध्यप्रदेश में संविलियन घोषित होने के पश्चात उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी संविलियन घोषित करने शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि मप्र में हुए केबिनेट बैठक में वहां के सीएम ने शिक्षाकर्मी प्रथा समाप्त कर संविलियन की घोषणा कर दी है अब छत्तीसगढ़ सरकार भी संविलियन घोषित करे ताकि समान कार्य समान वेतन की प्रथा लागू हो सके।
उन्होंने आगे सीएम रमन सिंह को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि मध्यप्रदेश में 1994-95 से चल रही प्रथा को समाप्त कर यह निर्णय लिया है, छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी भी स्कूल शिक्षा विभाग के संविलियन पहल के लिए 1994-95 से प्रतीक्षारत् है।
शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से अपील की है कि जल्द से जल्द यहां भी संविलियन लागू किया जाए ताकि समान कार्य के लिए समान वेतन मिल सके और शिक्षा शब्द से कर्मी शब्द हट सके जिससे गुरू गरिमा बनी रहे। प्रदेश शिक्षाकर्मियों ने जल्द से जल्द संविलियन करने की मांग की है।