
रायपुर। शिक्षक पं ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेन्द्र दुबे उपसंचालक धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी और जितेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से एक प्रेस नोट जारी करते हुए मध्यप्रदेश के सभी अध्यापकों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि, जिस दिन छग के शिक्षाकर्मियों का संविलियन सहित 9 सूत्रीय मांग पूर्ण होगी, उस दिन छग में होली और दिवाली एक साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर संघ नेताओं ने मुख्यमंत्री से संविलियन करने की बात कही है, आगे उन्होंने बताया कि महापंचायत और संविलियन संकल्प सभा एक बानगी मात्र है।
प्रांतीय संचालक विरेंद्र दुबे ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षा में कर्मी कल्चर खत्म कर संविलियन लाया जाये। उन्होंने आगे कहा कि 1994 में मप्र की तत्कालीन दिग्विजय सरकार ने शिक्षाविभाग के मुलपदों पर भर्ती रोक शिक्षाकर्मी कल्चर का प्रादुर्भाव किया था, उस काले अध्याय की समाप्ति आज शिवराज सिंह सरकार ने कैबिनेट में अध्यापकों का संविलियन कर खत्म कर दिया है।
शिक्षक पं ननि मोर्चा प्रांतीय संचालक और पैराशिक्षक के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में मप्र जाकर आंदोलन में भूमिका निभाने वाले विरेन्द्र दुबे ने कहा यह जीत मप्र के संघर्षशील साथियों की है, अब हमारी बारी है, मुख्यमंत्री जी अब छग में बिना देर किए संविलियन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकम्पा,सहित हमारी 9 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करे, संविलियन संकल्प से संकल्पित प्रदेश का हर शिक्षाकर्मी संविलियन पाकर ही दम लेगा।