
बिलासपुर। डेयरी की ख़रीदी बिक्री को लेकर विवाद की ऐसी स्थिति आ गयी की दो पक्षों के समझौते पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दे डाली मामला सिविल लाईन थाना अंतर्गत आनेवाले गंगा नगर सेक्टर-2 का है।
यहां शिव मंदिर के पास रहने वाली पुष्पा सैनी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाईन थानें में दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है उसके कहे अनुसार उसके पति ने शिशिर कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति से गोकुल धाम में डेयरी खरीदने को लेकर समझौता किया था, इसके पश्चात उसने शिशिर कुमार को डेयरी खरीदने पैसे दे दिये। इसके बाद शिशिर कुमार ना ही डेयरी रजिस्ट्रेशन करवा रहा दिला रहा ना ही उनके पैसे लौटा रहा।
पीड़ित पुष्पा सैनी ने बताया कि जब उसने शिशिर कुमार से पैसे लौटाने व डेयरी की रजिस्ट्री कराने की बात कही तो शिशिर कुमार मिश्रा अपने भाई शरद मिश्रा के साथ उसके डेयरी में दोपहर 2 बजे लगभग आकर दोनों भाई कोई अग्रीमेंट ना होने की बात कहकर झूठा एग्रीमेंट बनवाकर फंसाने की बात कहने लगे साथ ही जान से मार डालने की धमकी भी दे डाली और अश्लील गालियां देने लगे। पीड़ित ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।