ब्रेकिंग
बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय... बिलासपुर: भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद एक्शन में आया बैंक प्रबंधन बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस...

शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के भय और आंतक के विरुद्ध छेड़ा था युद्ध- मुख्यमंत्री …..

बिलासपुर/ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज मस्तूरी के ग्राम खैरा (जयरामनगर) में शहीद वीरनारायण सिंह शहादत स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों के आतंक और भय के विरुद्ध युद्ध छेड़ा था। अकाल पड़ने पर उन्होंने अंग्रेजों के कब्जे के गोदामों से अनाज लूटकर गरीबों और किसानों को बांट दिया था। इसलिये शहीद वीर नारायण सिंह को सिर्फ आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि समाज का प्रत्येक नागरिक नमन करता है। शहीद वीर नारायण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि  यही होगी कि हम अपने देश को और मजबूत करें।

डॉ सिंह ने कहा कि अनुसूचित जनजाति में कई जातियों को सिर्फ मात्रात्मक और ध्वनि की त्रुटियों के कारण वर्षों से लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन हमारी सरकार ने इस त्रुटि को ठीक किया और अब पैंसठ जनजातियों को उनका हक मिलने लगा है। छत्तीसगढ़ के लिये ये एक ऐसी घटना है जिसे पीढ़ियां याद रखेंगी। हम सिर्फ नारा नहीं लगाते हैं बल्कि विकास पर भी ध्यान देते हैं। छ्त्तीसगढ़ के लोग विकास चाहते हैं। आज राज्य में सड़क, बिजली और किसानों की स्थिति बेहतर हुयी है। हमारी सरकार ने किसानों को आरबीसी-6-4 में मदद की। सरकार धान के साथ तेंदुपत्ता का भी बोनस दे रही है। तेंदुपत्ता के लिये अब ढाई हजार रूपये मानक बोरा दिया जायेगा। तेंदुपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का भी वितरण किया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रयास के माध्यम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जा रही है और काफी बच्चे सफल होकर अच्छे पदों पर पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है। स्मार्ट कार्ड से अब 50 हजार रूपये तक का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता गांव, गरीब और किसान हैं, और उनकी प्राथमिकता के अनुरूप ही हम अब तक 15 लाख उज्जवला कनेक्शन वितरित कर चुके हैं। जल्द ही 20 लाख और कनेक्सन दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में एक भी घर बिना बिजली के नहीं रहेगा। आने वाले कुछ महीनों में राज्य के 6 लाख घरों में बिजली पहुंचा दी जायेगी।

डॉ सिंह ने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में संचार क्रांति लाने वाली है। बहुत शीघ्र राज्य की 6 हजार पंचायतों में 1 हजार 624 करोड़ की लागत से इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंच जायेगी। फिर किसी भी पंचायत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमने-सामने बातचीत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि 18 सौ करोड़ की लागत से 12 सौ टॉवर लगाने का काम शीघ्र ही किया जायेगा से जिससे दूरस्थ इलाकों में भी मोबाईल कनेक्टिवटी की सुविधा हो जायेगी।

डॉ सिंह ने कहा कि आने वाले 6 महीनों में स्काई योजना के माध्यम से स्मार्ट फोन का निशुल्क वितरण किया जायेगा। स्मार्ट फोन में विभिन्न योजना के आवेदन फॉर्म और योजनाओं की जानकारी भी मौजूद रहेगी। डॉ सिंह ने ग्राम खैरा के नागरिकों की मांग पर 10 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण और शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा लगवाने के लिए घोषणा की।

कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष जी आर. राणा, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, महापौर  किशोर राय, छ.ग. अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के अध्यक्ष  जी.आर. राणा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चांदनी भारद्वाज,  रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, ग्राम पंचायत खैरा के सरपंच, आयुक्त टी.सी. महावर, कलेक्टर पी. दयानंद, पुलिस महानिरीक्षक रूषोत्तम गौतम, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक मदन सिंह डहरिया, बुधवार सिंह मरावी सहित भारी संख्या में आदिवासी समाज के महिलाएं, पुरूष एवं पदाधिकारी सहित ग्राम खैरा जयरामनगर के लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772