
बिलासपुर। देर रात काम से लौट रहे युवक से पास के मोहल्ले के युवकों ने जबरन मारपीट की इस दौरान बीच-बचाव में आये युवक को पर भी उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया पीड़ित युवक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ललित राम साहू सरकण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले गणेश चौक चिंगराजपारा का रहने वाला है, वह रोजी मजूरी का काम करके अपना जीवन यापन करता है। देर रात वह काम से लौट रहा था, इसी दौरान डबरीपारा स्थित बाबा टेंट हाउस के पास। यहां के रहने वाले सोनू, छोटू और छोटु ठाकुर ने रात को क्यों घूम रहा कहकर उसे अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी, और डण्डा, हाथ, मुक्का से मारपीठ करने लगे, उसी समय राजा यादव आया बीच-बचाव करने लगा तो, छोटु यादव ने उसके सिर में डंडा दे मारा जिससे दोनों को गंभीर चोट आई है।
पीड़ित ललित राम साहू ने इन युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ,पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जबरन मारपीट करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है /