बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने आज मंथन सभागृह में 3 जून को आयोजित होने वाली यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा ली। कलेक्टर ने सभी केंद्राध्यक्षों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में जैमर लगाए जाएंगे। यूपीएससी के निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थियों के बीच कम से कम 2 वर्ग मीटर की दूरी रखी जाये। दिव्यांगों के लिये सभी केंद्रों में विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने दृष्टिहीन परीक्षार्थियों के लिये सहायक की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में यूपीएससी परीक्षा के लिये के 16 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिला प्रशासन के 32 अधिकारी परीक्षा के संचालन और पेपर के परिवहन पर लगातार नजर रखेंगे। पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि ओएमआर शीट जमा करने के लिये पोस्ट ऑफिस रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों से परीक्षार्थियों के लिये गर्मी के चलते पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रभारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोई भी समस्या हो तो तुरंत यूपीएससी के कंट्रोल रूम में बात करें। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर बी एस उइके एवं सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग