
किसान रामगोपाल कैवर्त तहसील तखतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम लमेर का निवासी है, उसके कहे अनुसार ग्राम लमेर स्थित उसकी जमीन को नहर निर्माण हेतु उससे लिया गया था जिसकी मुआवजे की राशि 1 लाख 61 हजार 50 रुपये होने की सूचना दी गयी थी। किसान को यह राशि भुगतान करने की बात कही गयी थी पर ऐसा नहीं हुआ। आज तक मुआवजे की राशि उसे नहीं दी गई।
किसान ने आरोप लगाया है कि उसके मुआवजे की राशि का गबन किया गया है, इसके पश्चात उसने कार्यालय में संपर्क किया जहां उसे पटवारी से खसरा पंचसाला एवं बी-1 फार्म भरकर जमा करने की बात कही गई, फॉर्म भरने के बाद भी जिम्मदार द्वारा फॉर्म में पूर्ण रुप से हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है, ऐसा किसान का कहना है।
रामगोपाल कैवर्त ने आज जनदर्शन में लिखित में इसकी शिकायत कर आवेदन दिया है,उसकी मांग है कि इस प्रकरण की उचित जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही उसके जमीन का मुआवजा जल्द से जल्द भुगतान करने के आदेश जारी किए जाए।