
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के आव्हान पर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका तिफरा के पंचशील कॉलोनी में स्थापित डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व आस पास की साफ सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान उच्च माध्यमिक शाला तिफरा मैदान की सफाई की गयी व पाइप लाइन विस्तार का भूमिपूजन भी किया गया, इस दौरान युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली निकली गयी।
अपने उद्बोधन में प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा, गर्व की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली तब से लेकर आजतक सिर्फ और सिर्फ गांव, गरीब किसान को समृद्ध बनाने हेतु कार्यरत हैं।
मोदी 1 अरब से अधिक भारतीयों की आकांक्षाओं और आशाओं के दीप हैं, पद संभालने के बाद से ही वे चौमुखी और समावेशी विकास की यात्रा पर निकल पड़े, पहली बार प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से अभूतपूर्व बदलाव आया। प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने केंद्र सरकार व उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की।
इस अवसर पर नगर पालिका तिफरा अध्यक्ष रामु साहू, राजकुमार यादव, इंद्रभूषण चांद्रनाहू, मनोज साहू, मनोज सिंह गुरुजी, विनोद सिंह, संजय सिंह, श्याम कार्तिक, जितेंद्र भावे, राघवेन्द्र झा, रामु लहरे, निरज यादव, अनिल सूर्या, मीणा सिंह, संगीता रजक आदि उपस्थित रहे।