
बिलासपुर। देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड क्रमांक 19 नील कुटीर के पास के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, कलेक्टर पी दयानंद के नाम ज्ञापन में उन्होंने उनसे हैंडपंप लगवाने की अपील की है ताकि जल आपूर्ति हो सके और पानी की समस्या दूर हो।
निवासियों ने बताया कि यहां पर विगत 15-20 दिनों से पानी को लेकर उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, नियमति जल ना आने पर जल सम्बंधित छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, भीषण गर्मी में टेप नल से भी पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा है। कॉलोनीवासियों ने पेयजल की समस्या दूर करने कलेक्टर से जल्द से जल्द हैंडपंप लगवाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि बढ़ती गर्मी के साथ-साथ जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है, इस कारण शहर में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है शहर के ज्यादातर वार्डों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं इन समस्याओं को दूर करने प्रशासन को विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि शहर को जल समस्या से पूरी तरह निजात मिल सके।