
बिलासपुर। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी, के बेहतर स्वास्थ्य की कामना से जकांछ बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू, के नेतृत्व में शहर के गायत्री मंदिर में महामृत्युंजय का पाठ कराया गया और चर्च में कैंडल जलाकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की गयी।
इस दौरान बृजेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जल्द स्वस्थ्य होकर फिर से जनहितों की रक्षा के लिए खड़े होंगे, उन्हें सांस लेने के तकलीफ़ होने के कारण इलाज हेतु राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां दिल्ली से पहुंचे हृदय रोग एवं गहन चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से उनका इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, युवा शहर अध्यक्ष विशम्भर गुलहरे, संभागीय संगठन मंत्री करण मधुकर, शहर अध्यक्ष सुनीता यादव, शहर कोषाध्यक्ष बबलू जार्ज, सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश डहरिया, नितेश शर्मा, विशाल शर्मा, सुरेश आदि उपस्थित रहे।