उत्तर प्रदेश । एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कानपुर से गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 1.6 करोड़ रुपये मूल्य की गाँजा बरामद की।
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ को आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार, असम और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थीं। एसटीएफ ने सुबह नौबस्ता फ्लाई ओवर, कानपुर के पास पहुंचकर घेराबंदी की और फ्लाईओवर पर एक ट्रक आता दिखायी दिया। पुलिस ने ट्रक से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मध्य प्रदेश के मनोज सोनी तथा रामसिरोमनी कुशवाहा शामिल हैं। एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ इनके गिरोह के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।