
बिलासपुर। भाजपा की केंद्र सरकार को चार वर्ष पूरे के अवसर पर विधानसभा बिल्हा के मंडल बिल्हा व बोदरी में बैठक आयोजित की गयी, इसमें विगत चार वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों व आगामी कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में केंद्र नेतृत्व के चार वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के विकास, सम्मान, विश्वास का इतिहास रचा है, देश को वैभव, शिखर पर जाने हेतु आकार रचा है।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि प्रत्येक मंडल में 6 कार्यक्रम आयोजिय किए जाने हैं, जिसमें पहला कार्यक्रम 28 मई को स्वच्छता अभियान जिसमें महापुरुषों के मूर्ति तथा उसके आस पास की साफ सफाई की जायेगी। इसमें बिल्हा में स्थापित गांधी प्रतिमा एवं तिफरा में स्थापित अम्बेडकर की प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाया जायेगा, वहीं दूसरे चरण में 2 जून को मोटर सायकिल रैली, 3 जून को समरसता सम्पर्क के दौरान अनु.जाति बाहुल्य ग्रामों के कार्यक्रम होंगे जबकि 4 जून को बूथ सफाई की जायेगी तो 5 जून को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और 6 जून को ग्राम सभा का आयोजन होगा।
इस बैठक में कृष्ण कुमार कौशिक, रूखमनी कौशिक, ब्रजभूषण वर्मा, दिनेश पांडेय, डॉ देवेंद्र कौशिक, घनश्याम कौशिक, अनिल पांडेय, पेगन वर्मा, मनोज सिन्हा, कोमल ठाकुर, छोटेलाल शर्मा, मोहन डोरिया, कुशल पांडेय, प्रह्लाद अग्रवाल, नारायण शर्मा, राजेश्वरी गुप्ता, विश्वासा मानिकपुरी, चांदनी पांडे, ज्योती कुलदीप, दुर्गा कौशिक, सुमन मरावी, ललिता कौशिक, संतोष वर्मा, नीलकंठ यादव, लव श्रीवास, हेमेंद्र दीक्षित, ललिता, ज्ञान कौशिक, शारद गुप्ता, मनीष दुबे, मिंटू पंजवानी, सुमन मरावी, मनोज ठाकुर, बंदे वर्मा, जेठू साहू, तुलसी बघेल, अभिषेक तम्बोली आदि उपस्थित रहे।