
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चिल्हाटी में एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पर स्थानीय ग्राम केवटाडीह टाँगर के किसानों का आरोप है कि बैंक के पूर्व प्रबंधक ने दलालों के साथ मिलकर फर्जीवाड़े से किसानों के नाम बैंक लोन लेकर उसकी राशि ग़बन कर ली, पता चलने के बाद पीड़ित किसानों ने इस मामले की शिकायत कर जाँच करवाने की बाद कही है।
बी-वन खसरा निकालने जब ग्राम केवटाडीह टाँगर का किसान चैतराम पिता लाला राम बैंक पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी, जब उसे पता चला कि उसके नाम से बैंक से लोन लिया गया है इसके अलावा उसी गांव के और भी किसानों के साथ ऐसा ही हुआ है, ग्रामीणों के मुताबिक़ पता चला कि ऐसे ही कुल मिलाकर 23 किसानों के नाम से फ़र्ज़ी तरीके से कर्ज़ की रकम निकली गयी है रकम लगभग 23 से 24 लाख रुपये का है, इसकी जानकारी किसानों को नहीं वहीं दूसरी ओर किसान अब बेमतलब ही बैंक के कर्जदार हो गए हैं।
किसानों ने आरोप लगाया कि बैंक के किसी अधिकारी ने दलालों से मिलकर उनके नाम पर फर्जी लोन निकाला है, इस लोन का उनसे कोई लेना देना नहीं, कई किसानों ने बताया कि उनका उस बैंक में खाता तक नहीं इसके बावजूद भी उनके नाम से बैंक ने लोन दे दिया है। किसानों के कहे अनुसार जब उन्होंने इस मामले में बैंक अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि पहले उन्हें इस मामले की शिकायत पत्र लिखकर दें, इसके बाद जांच की जाएगी। बहरहाल इस जांच जे बाद ही कहा जा सकता है कि पूरा मामला क्या है?