बिलासपुर। भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सोनी के द्वारा वेब मीडिया के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी काफी समय से सोशल मीडिया पर की जा रही है ।भाजपा कार्यकर्ता के इस कृत्य की वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों में निंदा हो रही है। वहीं “वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन “ने इस मामले में निंदा प्रस्ताव जारी किया है। इस मामले को लेकर सर्किट हाउस में “वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन ” की एक बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में “वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन “ने दुर्गा सोनी के इस बर्ताव की निंदा करते कहा कि एेसा कृत्य एक जिम्मेदार राजनीति से जुड़े लोगो को कतई शोभा नहीं देता। सोशल मीडिया में वेब मीडिया के खिलाफ ओछी टिप्पणी करना पत्रकारों के अधिकारों के हनन करने जैसा है। ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसी मसले को लेकर “वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन” जल्द ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक और मंत्री अग्रवाल को पत्र लिखेगा ।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष आशीष साहू, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव अखलाख खान, कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पंकज खंडेलवाल, विनय मिश्रा, जयशंकर पांडेय, नीरज माखीजा आदि मौजूद थे।