बिलासपुर/राजस्थान सरकार की तर्ज पर प्रारंभिक वेतनमान बढ़ाने व लागू ग्रेड पे में सुधार कर वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मुख्य मांगों को लेकर प्रदेश लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों शनिवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की मांग है कि जिस प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा लिपिकों का प्रारंभिक वेतनमान 1900 से 2400 करते किया गया इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी प्रारंभिक वेतनमान लागू किया जाये। साथ ही छत्तीसगढ़ में लागू ग्रेड पे 2400 का 2800 और 2800 का 4200 सुधार करने की मांग तथा चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान के संबंध में विस्तृत पूर्ण करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी है।
लिपिक संवर्ग के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि प्रदेश लिपिक संवर्ग द्वारा इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा गया है, जिस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसलिए जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती या फिर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी साथ ही आगामी चरण के विरोध प्रदर्शन का जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।