
रायपुर।संकल्प सभा में निर्णय लिया गया कि सरकार प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन का निर्णय ले, साथ ही मोर्चा ने संविलियन के लिए शीघ्र ही राज्य में संविलियन यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया। जिसकी तिथी व रूपरेखा की घोषणा आगामी 10 दिनों के अंदर घोषित की जाएगी संविलियन यात्रा ग्रीष्मावकाश के अंतिम सप्ताह के मध्य से प्रारंभ होगा। शिक्षाकर्मियों ने कहा, वे किसी भी हाल में संविलियन लेकर ही रहेंगे।
26 मई शनिवार को प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों ने प्रदेश के नब्बे विधानसभाओं में संकल्प सभा का आयोजन किया, इस दिन प्रदेश के 1 लाख 80 हज़ार शिक्षाकर्मियों के संविलियन संकल्प लिया साथ ही एकमत होकर विधानसभावार संविलियन यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया।राजधानी रायपुर विधानसभा क्षेत्रों का संकल्प सभा आशीर्वाद भवन बैरन बाज़ार में संपन्न हुआ, इसमें समाजसेवी वीरेंद्र पांडे रामगुलाम सिंह, सुभाष मिश्रा, मृत्युंजय दुबे, पत्रकार एनडी मानिकपुरी, रामनाथ धीवर, रमेश कुमार, शुभम शर्मा, नरेंद्र साहू, माधुरी वर्मा समेत उपस्थित जनों ने संविलियन संकल्प लिया साथ ही संविलियन के समस्त प्रयासों में भी सक्रिय योगदान देने का विश्वास दिलाया।
बालोद जिला में जिला संचालक जितेन्द्र शर्मा, दिलीप साहू, रूपेंद्र सिन्हा तथा प्रांतीय सहसंचालक जितेंद्र, गजेंद्र के मार्गदर्शन में 3 विधानसभा बालोद, गुरुर के विक्रम राजपूत, एलेन्द्र यादव, सुरजगोपाल गंगबेर, डौंडीलोहारा के राजकुमार भोयर, अमित सिन्हा, मोहन, बीरबल देशमुख, गुण्डरदेही के किशन साहू, राजेन्द्र देशमुख, देवेंद्र हरमुख के नेतृत्व में संविलियन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।