
उड़ीसा /ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन की 5वी सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आज पूरी में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बैंको के मर्जर के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। युएफबीयू के स्थानीय संयोजक ललित अग्रवाल ने आइबोक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप साहा के हवाले से बताया कि उक्त हस्ताक्षर अभियान में बैंको के स्टॉफ एवं ग्राहकों से हस्ताक्षर लेकर लोकसभा अध्यक्ष से अपील की जायेगी कि वे इन जनहित ज्ञापन पर स्वविवेक से निर्णय लेते हुये बैंको के मर्जर को रोकने का प्रस्ताव लोकसभा में पेश करवा कर संसद को देशहित में निर्णय लेने हेतु विधेयक पर चर्चा करवाने की कृपा करेंगी। आज की इस बैठक में बिलासपुर से ललित अग्रवाल, रूप रतन सिंह, रायपुर से शैलेन्द्र खजांची, के के शिवकुमार, जबलपुर से संजीव कुमार, धीरेंद्र वर्मा, इंदौर से अनुपम कुलश्रेष्ठ व दीप चंद जैन सहित पूरे भारत से शीर्ष नेतृत्व उपस्थित थे