ब्रेकिंग
CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी... बिलासपुर: राहुल गांधी आज "आवास न्याय सम्मेलन" में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम नई दिल्ली: अब्दुल वहाब खान ने सोनिया गांधी को सौंपा ज्ञापन, कहा, छतीसगढ़ में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्श... बिलासपुर: ओम माथुर के इस बयान ने हारने वाले एवँ पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने वाले नेता की चिंता बढ़ा... बिलासपुर: 25 सितंबर को बिलासपुर आ रहे राहुल गांधी, आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल, तैयारी में जु... बिलासपुर: सेवानिवृत शिक्षिका की बेटी श्रीती राय उच्च शिक्षा के लिए लंदन रवाना बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कड़ी निगरानी होने के बावजूद सक्रिय रहे टिकट दलाल, जिम्मेदार अधिक...

गांव की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाएंगे- शैलेश…..

बिलासपुर। कांग्रेस प्रवक्ता  और  छत्तीसगढ़ बेसबॉल के  प्रदेश अध्यक्ष  शैलेश पांडे  ने कहा है कि  हमारे प्रदेश के बेसबॉल खिलाड़ी  बहुत प्रतिभावान हैं ।  आने वाले समय में गांव के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निकाल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर  की सुविधाएं  बिलासपुर और रायपुर में उपलब्ध कराई  जाएगी।
श्री पांडेय छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की वार्षिक बैठक में अध्यछ  के रुप में उपस्थित थे।  बैठक के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कहां की आज की बैठक में  अनेक फैसले लिए गए हैं। जिसमें  सभी जिलों में  बेसबॉल  की  सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर, लिटिल लीग  मैच  कराए जाने का फैसला लिया गया है।  इस आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी।  जिसमें से सभी जिलों  से  चयनित होकर आए खिलाड़ी  भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि अभी कुछ जिलों से खिलाड़ी शामिल नहीं होते हैं , लेकिन  इस बार  की टीम में  प्रदेश के सभी 27 जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।  इसके लिए पदाधिकारी सभी जिलों में दौरा करके  खिलाड़ियों का चयन करेंगे और सुविधाएं  मुहैया करा कर उन्हें  प्रोत्साहित भी किया जाएगा  । श्री पांडे ने  बताया कि  देश की सबसे अच्छी बेसबॉल टीम  छत्तीसगढ़ के पास है ,और  यहां के खिलाड़ियों ने पूरे भारत का नेतृत्व  भी किया है । इस अवसर पर  संघ की महासचिव  मिताली घोष  ने  कहा कि बेसबॉल  खेल में अनेक अवसर हैं  इस अवसर का लाभ खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। बैठक में संघ की साल भर की गतिविधियों और आगामी वर्ष की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया  इस अवसर पर प्रदेश सचिव पूर्णिमा मिश्रा कैरोलिन सत्तूर आशीष अवस्थी अख्तर खान बद्री यादव मृत्युंजय शर्मा सहित प्रदेश भर से आए प्रतिनिधि पदाधिकारी खिलाड़ी और लोग उपस्थित थे।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772