
बिलासपुर। कांग्रेस प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ बेसबॉल के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडे ने कहा है कि हमारे प्रदेश के बेसबॉल खिलाड़ी बहुत प्रतिभावान हैं । आने वाले समय में गांव के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निकाल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं बिलासपुर और रायपुर में उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री पांडेय छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की वार्षिक बैठक में अध्यछ के रुप में उपस्थित थे। बैठक के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कहां की आज की बैठक में अनेक फैसले लिए गए हैं। जिसमें सभी जिलों में बेसबॉल की सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर, लिटिल लीग मैच कराए जाने का फैसला लिया गया है। इस आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसमें से सभी जिलों से चयनित होकर आए खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि अभी कुछ जिलों से खिलाड़ी शामिल नहीं होते हैं , लेकिन इस बार की टीम में प्रदेश के सभी 27 जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके लिए पदाधिकारी सभी जिलों में दौरा करके खिलाड़ियों का चयन करेंगे और सुविधाएं मुहैया करा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा । श्री पांडे ने बताया कि देश की सबसे अच्छी बेसबॉल टीम छत्तीसगढ़ के पास है ,और यहां के खिलाड़ियों ने पूरे भारत का नेतृत्व भी किया है । इस अवसर पर संघ की महासचिव मिताली घोष ने कहा कि बेसबॉल खेल में अनेक अवसर हैं इस अवसर का लाभ खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। बैठक में संघ की साल भर की गतिविधियों और आगामी वर्ष की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर प्रदेश सचिव पूर्णिमा मिश्रा कैरोलिन सत्तूर आशीष अवस्थी अख्तर खान बद्री यादव मृत्युंजय शर्मा सहित प्रदेश भर से आए प्रतिनिधि पदाधिकारी खिलाड़ी और लोग उपस्थित थे।