कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों एवं हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक की तथा हाल ही में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बारे में उनकी राय ली।
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां आए राहुल गांधी ने मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों तथा कांगड़ा एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ अलग अलग बैठक की। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार उन्होंने उम्मीदवारों से जानकारी ली और पार्टी नेताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने को कहा।
राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा, किसी भी नेता, चाहे वह कितना ही कद्दावर क्यों न हो, की अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि समर्पित, ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा।
उन्होंने प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों और पार्टी से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रमुखों को भी संबोधित किया।-