
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी से मिलने आज दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के प्रसिद्ध फेफड़े एवं गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश बंसल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अजीत जोगी की जांच करने के उपरांत डॉक्टरों को ईलाज के सम्बंध में आवश्यक सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में डॉक्टर संदीप दवे और डॉक्टर गिरीश अग्रवाल की टीम की देखरेख में अजीत जोगी का इलाज किया जा रहा है। डॉ. अवधेश बंसल ने स्वास्थ्य सुधार पर संतोष व्यक्त किया है साथ ही इस विषय पर डॉक्टरों से चर्चा भी की।
अजीत जोगी के निजी डॉक्टर रमन जोगी ने बताया कि स्वास्थ्य लाभ के दौरान संक्रमण की सम्भावनाओं को रोकने के लिए से डॉक्टरों द्वारा अजीत जोगी का फिलहाल आईसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि विगत कुछ दिनों से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें रायपुर राजधानी के रामकृष्ण मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, सांस की तकलीफ के कारण उन्हें वहां एडमिट किया गया है फिलहाल अभी उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।