
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर बिलासपुर नगर निगम के एल्डरमेन मनीष अग्रवाल ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार की योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है यही नहीं सरकार अनेकों ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है जिसका लाभ अंत्योदय वर्ग के लोगों को मिल रहा है। जिससे उनकी जीवन शैली सुधर रही है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में एक नए भारत की ओर हमारा देश बढ़ रहा है और नित प्रगति कर रहा है।
उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जन धन बैंक खाता योजना में ज़ीरो बैलेंस बचत खाते खुलवाए गए हैं इससे ना सिर्फ करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग व्यवस्था से सीधे जुड़ने का मौका मिला, बल्कि योजना से लाभान्वित हुए गरीब देशवासियों ने जीरो बैलेंस खत्म होने के बावजूद 81 हज़ार सौ 3 करोड़ रुपए बैंकों में जमा कराए। जबकि उज्ज्वला योजना के लिए करोड़ों लोगों ने सब्सिडी का त्याग कर दिया और उस की बदौलत 3 करोड़ 94 लाख 60 हज़ार 489 गरीब महिलाओं के रसोईघरों में रसोई गैस पहुंची जिससे उनके परिवार को सीधा लाभ मिला है।
एल्डरमेन मनीष अग्रवाल ने बताया कि जन सुरक्षा योजना 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था, इसके अंतर्गत 3 योजनाओं की घोषणा की गई थी जिनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल है इसका लाभ बहुतायत लोगों को मिल रहा है उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना में मई 2018 तक योजना के अंतर्गत 12 करोड़ 78 लाख 8 हज़ार 6 सौ 84 ऋण वितरित किए गए। वहीं साइल हेल्थ कार्ड योजना किसानों के हित में मिल का पत्थर है। उन्होंने उजाला योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत सरकार ने सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब उपलब्ध करवाया है उजाला योजना के तहत मई 2018 तक 29 करोड़ 96 लाख 35 हज़ार 4 सौ 77 लोगों एलईडी बल्ब बांटे गए हैं इसके अलावा भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क योजना से गांव को नेट से जोड़ने में मदद मिली है जिससे दूरसंचार का विकास हुआ है।