
बिलासपुर। शहर के भाजपा नेता संयोजक डॉ मनीष राय ने कांग्रेस के विरुद्ध सिविल लाइन थानें में शिकायत दर्ज की है उन्होंने इस आवेदन में उल्लेखित किया है कि शहर में लगे उनके बैनर पोस्टर को कांग्रेसियों द्वारा अनाधिकृत रूप से ढक दिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले की शिकायत कर कांग्रेसियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
डॉ मनीष राय ने अपनी शिकायत में कहा है कि आज कांग्रेसियों द्वारा नेहरू चौक में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए धरना दिया जा रहा है एवं ठीक उसी जगह पर ए एस ए कंपनी का होर्डिंग लगा हुआ है, जिसमें उनका व भाजपा संगठन संबंधित बोर्ड लगा हुआ है, जिसे कांग्रेसियों ने अवैधानिक ढंग से ढक दिया है। डॉ मनीष ने कहा कि कांग्रेसियों का ऐसा करना गलत और अनाधिकृत है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करके बोर्ड को कांग्रेसियों से मुक्त कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बोर्ड, बैनर पोस्टरों को लेकर कांग्रेसियों पर निगम कार्यवाही कर चुकी है, जिनमें कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं को शहर में हर जगह वाल स्टीकर, बैनर, पोस्टर लगाने को लेकर नोटिस दिया गया था, जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं द्वारा अपने बैनर, पोस्टर उस जगह से हटा लिए गए और उस जगह को पहले जैसा साफ सुथरा कराया गया।