बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने मंत्री अजय चंद्राकर के बयान की निंदा की है। उन्होंने नर्सों के विषय में दिए मंत्री की बयान की आलोचना करते हुए कहा है की मंत्री पद पाने के बाद, पद और गोपनीयता की शपथ भूल जाते हैं, उनमें अहंकार आ गया है, मंत्री जी को भी याद नहीं है कि वे खुद भी जनता की सेवा करने सुख-दुख में साथ देने, उनके साथ खड़े रहने के लिए राजनीति मे आए हैं जब वोट लेना रहता है तब कुछ इसी तरह की बातें करते हैं बाद में सारे मानवता को भूल कर नसीहत देने लगते हैं।
मनीशंकर ने कहा कि इस तरह का बेतुका बयान शुक्रवार को नर्स हड़ताल के 6 वें दिन धरना स्थल पर मिलने आये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने दिया है, पुरे प्रदेश से3000नर्स हड़ताल पर हैं। नर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा निलीमा शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा की मांगे पुरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। जनता कांग्रेस प्रदेशप्रवक्ता ने नर्सों की मांगों को जायज बताते हुए पार्टी की ओर से उनके द्वारा दिया जा रहा धरना का समर्थन देने का वादा किया साथ ही यह भी कहा की जोगी जी की सरकार बनने पर मांगो के पूरा किया जायेगा।