रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की इस दौरान राजीव अग्रवाल मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास पहुंचे जहां उन्होंने सीएम व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की, इस अवसर पर उन्हें बधाई देने लोग पहुंचते रहे।
जन्मदिन के अवसर पर सुबह राजीव कुमार अग्रवाल के निवास उत्तर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी एवं सीआईडीसी के अध्यक्ष छगनलाल मुदड़ा ने उनके निवास जाकर उन्हे बधाई दी, प्जिलाध्यक्ष को भाजपा जिले की टीम के साथ ही समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के द्वारा एवं मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं सहित उनके निवास पहुंचकर पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेट कर और मिठाईयां एवं केक काटकर हषोंउल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, वन औषधी बोर्ड के अध्यक्ष राम प्रताप ने भी जिलाध्यक्ष को बधाई दी।
इस मौके पर युवा मोर्चा के द्वारा राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में शंकर नगर चौराहे पर मठा वितरण कार्यक्रम किया गया, पश्चात संध्या 6 बजे भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग, पर्यटन बोर्ड के उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता किशोर महानंद, शिवजलम दुबे एवं जिला पदाधिकारी व सभी मोर्चा प्रकोष्ठो के द्वारा केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, सत्यम दुवा, हेमेन्द्र साहू, खेमराज बैद, बजरंग खंडेलवाल, बिन्दु महेश्वरी, जिला महामंत्री जयंती पटेल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, जिला मंत्री नवीन शर्मा, जितेन्द्र धुरंधर, रघु चन्द्राकर, श्याम चावला, सीमा साहू, अनिता महानंद, जिला कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, राजीव चक्रवर्ती, ज्ञानचंद चौधरी, राजकुमार राठी, जिला कार्यालय प्रभारी अकबर अली, मनोज शर्मा, राहुल राय एवं राजधानी रायपुर के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।