
गरियाबंद/एक ओर सरकार दावा कर रही कि प्रदेश की नक्सल समस्या ख़त्म हो चुकी है वहीं दूसरी ओर नक्सल गतिविधि इन सभी दावों को खोखला साबित कर रहे। हाल ही में छुरा थाना के अंतर्गत आने वाले कोठी ग्राम में तेंदूपत्ता से लोड ट्रक को देर रात अज्ञात उत्पतियों ने आग लगा दिया। इस घटना में बड़ी बात यह है कि मौके वारदात से पुलिस को नक्सली पत्र भी प्राप्त हुआ है। जिससे आशंका है की इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है।
इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है पाठकों को यह बताना यहां जरूरी है कि प्रदेश में लगातार नक्सल वारदातें हो रही है, नक्सलवादी विगत दिनों से और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं उनके द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों में उत्पात मचाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि यहां नक्सलियों का कहर चारों ओर व्याप्त है। स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर तेंदूपत्ता तोड़ाई करवाने वाले ठेकेदार को भी नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली, उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर उनसे किसी ने भी गद्दारी तो उनकी मौत निश्चित है।