
रायपुर। ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आज अपना वेबसाइट व मोबाईल एप लांच किया, इस दौरान एआईपीएनबीओए के महासचिव दिलीप साहा ने देशभर के 77 सर्कल के नेतृत्व की उपस्थिति में अपने सदस्यों व ट्रेड यूनियन के जानकारों के लिए बहुपयोगी वेबसाईट एवं मोबाईल एप्प लांच किया, उन्होंने कहा की इससे विभिन्न विषयों पर जानकारी मिल पाएगी साथ ही सुलभता के साथ इसका प्रयोग किया जा सकता है।
एआईपीएनबीओए महासचिव दिलीप साहा ने बताया कि महिला विंग, युवा विंग बनाने के साथ सभी को टेक्नोसेवी बनाने हेतु वेबसाईट एवं मोबाईल एप्प लांच किया। इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, इससे न केवल पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध होगी, अपितु किसी भी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी इस माध्यम से सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं। इस दौरान दिलीप साहा ने बैंकर्स को 28 मई को ब्लैक बैजेस धारण करने व 29 मई को प्रदर्शन करने के साथ-साथ 30 व 31 मई हो घोषित अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को सफल बनाने की अपील भी की है।
इस मौके पर एआईपीएनबीओए के अध्यक्ष अजय जेटली, चेयरमैन बी एल गोयल, वर्किंग प्रेजिडेंट शैलेन्द्र खजांची, एडवाइजर प्रदीप कुमार समेत सीडब्ल्यूसी एवं सीईसी ललित अग्रवाल, रूप रतन सिंह, पी सुनील, यतीश ठाकुर, प्रियंक चोपड़ा, अशरफ कुरैशी उपस्थित रहे।