
बिलासपुर। शहर में पानी के हाहाकार की स्थिति पर पीसीसी प्रवक्ता शैलेश पांडे ने निगम पर तंज कसा है, उन्होंने निगम को शहर में पानी आपूर्ति करने में नाक़ाबिल बताते हुए शहरी निगम की अव्यवस्था में निगम को कुसूरवार ठहराया है।
शैलेश ने स्थानीय विधायक व मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर के प्रभारी मंत्री ने शहर में व्यवस्था से उनका कोई सरोकार नहीं है, उन्होंने पानी की समस्या पर निगम अफसरों की उदासीनता पर उन्हें झंडू बाम की संज्ञा दी है।
शैलेश ने व्यंग करते हुए कहा, वैसे झंडू बाम का काम दर्द को दूर करना होता है लेकिन शायद प्रभारी मंत्री का आशय निगम के अफसर किसी के काम के नहीं रह गए हैं इसलिये झंडू बाम कहा होगा। ये नई परिभाषा का प्रयोग मंत्री ने किया है वैसे मंत्री का आशय कुछ भी रहा लेकिन शहर की समस्या और अफसरों की लापरवाही तो है।
इसी कारण शहर की जनता परेशान है हालांकि अफसरों का कहना भी सही नहीं है लेकिन 15 वर्षों से सत्ता में काबिज़ रमन सरकार को घमंड बहुत आ गया है। इसलिए अफसरों को, जनता को, कभी मीडिया को, कुछ भी कह देते हैं। वैसे जनता रमन सरकार की कार्य प्रणाली को और उनके व्यव्हार को अच्छे से देख रही है और इसका जवाब उनको चुनाव में जरुर मिलेगा।