
बिलासपुर। कोटा में सनसनीखेज़ मामले में 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, ख़ुलासे में पता चला कि एकतरफा प्यार के आवेश में आकर पागल आशिक़ ने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया।
ज्ञातव्य है कि बुधवार को थाना कोटा के अंतर्गत आने वाले डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी में बीएससी अंतिम वर्ष में पढ़ने वाली तखतपुर थाना के अंर्तगत आने वाले ग्राम नगोई की निवासी छात्रा रितु मानिकपुरी पिता बहोरिक मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष की उसके किराये के कमरे अर्धनग्न हालात में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी, इससे पूरे कोटा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है, वहीं प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोटा विश्व दीपक त्रिपाठी तथा थाना प्रभारी कोटा के के सिंह को विवेचना एवं पतासाजी के विशेष निर्देश जारी किए। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एवं साइबर सेल से प्राप्त जानकारी पर टीम को आरोपी की तलाश में रवाना किया गया।
थाना कोटा पुलिस टीम द्वारा प्रकरण को महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया, गिरफ्तार आरोपी अशोक वाहने उर्फ अनमोल पिता ताराचंद वाहने उम्र 30 साल ग्राम आंवलाडाडी वार्ड नंबर 5 बौद्ध विहार के पास भरवेली थाना भरवेली जिला बालाघाट मध्य प्रदेश का रहने वाला निकला। पूछताछ के दौरान उसने रितु का ख़ून करना स्वीकारा, उसने बताया कि वह रितु से प्यार करता था और उससे शादी की बात भी की थी, रितु द्वारा इंकार करने पर उसने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।