
बिलासपुर। प्रदेश महामंत्री की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कांग्रेसजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सुरेश सिंह गौतम और सचिव, रवि पाण्डेय का फूल-माला से स्वागत किया साथ ही अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के लिए बधाई दी।
सुरेश सिंह गौतम ने आभार प्रकट किया और कहा कि वे अधिवक्ताओं के हित में राजनैतिक दलों का सहयोग लेंगे और सभी के सहयोग से कार्य करते रहेंगे।
इस दौरान अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूद्दीन, शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, पार्षद चंद्रप्रदीप बाजपेयी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमंत दिघ्रस्कर, शहर कांग्रेस के सचिव अधिवक्ता नीलेश व नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।