
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार गठन के चार वर्ष 26 मई को पूरे होने जा रहे हैं, इस अवसर पर सरकार गठन दिवस मनाने आज भाजपा के राजधानी स्थित कार्यालय के एकात्मक परिसर में बैठक आयोजित की गयी। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी साथ ही बैठक में 26 मई से 11 जून तक मंडलवार कार्यक्रम तय किए गए।
इस दौरान बताया गया कि एकात्म परिसर में 27 मई दोपहर 12 बजे रायपुर सांसद रमेश बैस पत्रकार वार्ता लेगें। इसमें स्वच्छता अभियान के तहत 28 मई को सभी मंडल के अन्तर्गत महापुरूषों की मूर्ति सार्वजनिक स्थानों, स्कूल के कैम्पस की साफ सफाई की जायेगी। 29 व 30 मई को जिला व मंडल मुख्यालयों में पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व अन्य वरिष्ठजनों से सम्पर्क किया जायेगा।
31 मई व 1 जून को बुद्धिजीवी सम्मेलन जिला स्तर में किया जायेगा, भारतीय जनता युवा मोर्चा की बाईक रैली 3 जून को मंडल से निकलकर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न होगी। 5 व 6 जून को अनुसूचित जाति बस्तियों में एक दिवसीय विशेष संपर्क व समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 7 व 8 जून को सभी बूथों में महासम्पर्क किया जायेगा। 9 व 10 जून को विधानसभावार केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी सम्मेलन किया जायेगा। 11 व 12 जून को सभी अनुसूचित जनजाति के गांवो में ग्रामसभा का आयोजन भी किया जायेगा।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, वर्धमान सुराना, सुभाष तिवारी, रमेश ठाकुर, नंदकुमार साहू, चन्नी वर्मा, किशोर महानंद, मिर्जा एजाज बेग, मनोज प्रजापति, हेमेन्द्र साहू, बजरंग खंडेलवाल, खेमराज बैद, बिन्दु महेश्वरी, जिला महामंत्रीद्वय जयंती पटेल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, नवीन शर्मा, श्याम चावला, सीमा साहू, अनिता महानंद, योगी अग्रवाल, मुकेश शर्मा, राजीव चक्रवर्ती, ज्ञानचंद चौधरी, अकबर अली, शैलेन्द्री परगनिहा, राजेश पाण्डेय, सलीम राज, रश्मि शर्मा समस्त जिला कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, बूथ संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बूथ सचिव व प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
