
रायपुर। एक बार फिर मुख्यमंत्री के बयान को लेकर शिक्षाकर्मियों में उम्मीद की किरण जागी है, शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने बयान दिया है की चुनाव वर्ष में हड़ताल आम, पर शिक्षाकर्मियों की समस्याओं का ढूंढ लिया है निदान इससे निश्चित ही संविलियन के मुद्दे पर मुख्य सचिव जल्द बैठक लेंगे। विरेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भरोसे पर ही हुआ था आंदोलन का स्थगन अब संविलियन आदेश और क्रियान्वयन पर देर नहीं करनी चाहिए।
वहीं प्रांतीय उपसंचालक शिक्षक पँ ननि मोर्चा प्रदेश के धर्मेश शर्मा ने अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने कहा कि संविलियन ही शिक्षाकर्मियों की समस्याओं का स्थायी और समग्र समाधान है ठोस पहल से ही समस्याएं समाप्त होगी, अनावश्यक विलम्ब ही आक्रोश का कारण है इसलिए सरकार द्वारा जल्दी निर्णय किया जाना ही इसका समाधान है।
शिक्षक पँ ननि मोर्चा छग के जितेन्द्र शर्मा ने उपसंचालक संविलियन के मुद्दे पर कहा कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन ही छग में शिक्षा के विकास की नई गाथा लिखेगा, इसके बिना समुचित विकास की कल्पना निर्रथक। अस्थायी सँवर्गवाद की समाप्ति से प्रदेश के युवाओं के लिये सुरक्षित और आकर्षक कैरियर का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री से 1 लाख 80 हज़ार शिक्षाकर्मियों और उनके 9 लाख परिवार के लोग भी संविलियन चाहते हैं।