
बिलासपुर |(सत्येंद्र वर्मा) -कोटा थाने से महज़ एक किलोमीटर दूर किराये के मकान में रहकर सी वी रमन कॉलेज में पढ़नें वाली एक छात्रा की, दिन दहाड़े अस्मत लूटकर हत्या किये जाने की सनसनीखेज खबर से कोटा सहित जिले में हड़कंप मच गया। कानून व्यवस्था पर लोगों नें सवाल उठाये कि आखिरकार महिलाओं की सुरक्षा का दावा कितना सही, क्या असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ नहीं,या कानून के रखवाले सिर्फ नाम के। भले ही फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस ख़ुद को व्यस्त बता रही है किन्तु एक सवाल और भी खड़ा हो जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी जिस पुलिस अधिकारी के कंधों पर दी गई है, वह भी एक महिला ही है ऐसे में जनता का महिलाओं को लेकर सवाल उठना लाजमी भी है। फिलहाल देखना होगा कि कब तक पुलिस आरापी को गिरफ़्तार कर उसके गुनाहों की सजा दिलाती है।
कोटा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक पांच फिरंगीपारा में चंद्रिका गुप्ता के मकान में किराये से रहने वाली, सी वी रमन विश्वविधालय की छात्रा, रितु मानिकपुरी जो अपना भविष्य संवारनें के नाम पर तखतपुर के ग्राम नगाई से आई थी। किसी अज्ञात आरोपी नें दिन दहाड़े उसकी इज्ज़त लूटकर उसकी बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सी वी रमन विश्वविधालय की छात्रा रितु मानिकपुरी बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी। जो वहीं किराये के मकान पर रहकर पढाई कर रही थी। कल घटना दिनांक को मकान मालिक का परिवार महामाया मंदिर रतनपुर जा रहा था तब उन्होने रितु से भी चलने की बात कही थी किन्तु रितु नें जाने से इंकार करते हुए उन्हे बाहर आकर विदा किया था तब तक किसी बडी घटना के होनें का जरा भी अंदाजा नहीं था।
सूत्रों की माने तो रितु कल अपने माता पिता के घर नगाई गई थी और बस से ही वापस लौटी थी। आसपास के लोगों नें जानकारी दी की रितु से मिलने अक्सर कोई लड़का बिलासपुर से आता जाता था और कल घटना दिनांक को भी वही लड़का आया हुआ था। मकान मालिक के अनुसार शाम सात बजे के लगभग रतनपुर से वापस लौटने के बाद हमने रितु को भी महामाया का प्रसाद देने के लिये दरवाजे से आवाज लगाई किन्तु कोई प्रतिक्रिया ना आने पर हमने दरवाजा को धक्का देकर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर हमारे होश उड़ गये। रितु अर्धनग्न हालत में चारपाई पर पड़ी हुई थी,उसके मुंह पर काले रंग का दुपट्टा ठूंसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। हमनें तुरंत कोटा थाने को मामले से अवगत कराया।
बीस वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना नें पुलिस के होश उड़ा दिया, आनन फानन पर मौके पर पहुची पुलिस नें अपने उच्च अधिकारियों और लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए रितु के कमरे को सील कर समस्त कार्यवाही कल किये जाने बात कहते हुए कमरें में ताला लगा सील कर दिया। और पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई। किन्तु घटना के एक्कीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ फरार आरोपी के गिरेबांन तक नहीं पहुच सके थे। आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर था। और पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही थी।
परिजनों के अनुसार रितु की काॅलेज की परीक्षा समाप्त हो गई थी और उसका प्रेक्टिकल की परीक्षा बाकी थी वह कम्प्यूटर का कोर्स करना चाहती थी और आगे और पढ़ाई करना चाहती थी। इसलिये उसने घर पर अभी अपनी शादी किये जाने को लेकर मना कर रखा था। कल रितु की माँ नें उसे तखतपुर से कोटा जाने के लिये बस पर बिठाया था रितु अकेली कोटा के लिये निकली थी। किन्तु रितु के पिता के बतलाये अनूसार रितु नें शादी के लिये जोर दिये जाने पर आत्महत्या कर लिये जाने की धमकी जैसी बात कह रखी जिसके बाद परिजनों नें उससे शादी की बात कभी नहीं की थी। इस घटना के बाद से परिजनों को गहरा धक्का लगा है वहीं उन्होनें भी पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है।
परिजनों और सूत्रों के अनुसार रितु को बहन बताने वाला एक अज्ञात युवक अक्सर रितु के घर आया करता था। जानकारी के अनुसार युवक को रितु भी अपना भाई बतलाती थी घटना दिनांक को भी रितु का मुंहबोला भाई रितु के घर पर था किन्तु वह कब गया कहां गया रितु की हत्या किसने और क्यों की, ये सवाल अब भी वहीं हैं जहां पहले थे। कि क्या रितु के हत्यारे को पुलिस पकड़ने में कामयाब होगी?
पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस अधिकारी आरोपी की तलाश में जूट गये हैं। देखना है कि आखिकार आरोपी पुलिस के हाथ कब पकडा जाता है और रितु के कातिल से रितु की हत्या का राज क्या निकलकर आता है।