
रायपुर। राज्य के सभी स्टाफ नर्सेस द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के समर्थन में इंडियन एसोसिएशन मेडिकल छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण मंडल को आवेदन दिया है।
इस आवेदन में इंडियन एसोसिएशन मेडिकल द्वारा राज्य भर के सभी स्टाफ नर्स द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया गया है, साथ ही घोषणा भी की गई है इंडियन एसोसिएशन मेडिकल द्वारा उनके हड़ताल का समर्थन में है आईएमए ने उनकी सभी मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन का निर्णय लिया है।
इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ महेश सिन्हा, हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता व आईएमए के सचिव डॉ अनिल जैन ने आईएमए छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ को आवेदन प्रेषित कर प्रदेश के सभी नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपना समर्थन ज़ाहिर किया है।